बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी के साथ ही विद्युत संबंधी अन्य जरूरी सूचनाएँ एवं जानकारी एसएमएस से प्रेषित की जा रही हैं ।
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के फायदे
– कंपनी की बिलिंग प्रणाली में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराने से बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी मिलेगी,– बिल जमा करने का एसएमएस आयेगा ।
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के फायदे
– पंजीकृत मोबाइल से विद्युत समस्या की शिकायत दर्ज करने पर मात्र आधा मिनिट में ही शिकायत दर्ज हो सकेगी।
– बिल की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी ।– रख-रखाव के लिए बिजली बंद होने की सूचना मिलेगी ।– उपभोक्ता हित की अन्य जरूरी सूचनाएँ मिलेंगी ।
– कंपनी की बिलिंग प्रणाली में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराने से बिजली बिल एवं रीडिंग की जानकारी मिलेगी,– बिल जमा करने का एसएमएस आयेगा ।– बिजली योजनाओं के संबंध में जानकारी मिलेगी ।
उपभोक्ता अपने परिसर में स्थापित मीटरों में मोबाइल नंबर एवं क्यूआर कोड लगाने के लिए बिजली कंपनी के कार्मिकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।