आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान शुरू

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल की पहल पर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण उनके घर पर ही करने के उद्देश्य से ‘‘आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ उन्होने मंगलवार को हरदा जिले के खिरकिया के वार्ड क्र. 1 से किया।

उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आगामी पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितम्बर तक नागरिकों की समस्याएं उनके घर पर ही निराकृत कराने की व्यवस्था की जाएगी।

जनप्रतिनिधि खुद घर आकर आपके आवेदनों का निराकरण

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर खिरकिया के वार्ड क्र. 1 के नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया। उन्होने नागरिकों से कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि खुद घर आकर आपके आवेदनों का निराकरण करेंगे।

बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत की

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत कौर खनूजा, एसडीएम श्री महेश बमन्हा एवं स्थानीय पार्षदगण मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल से इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत की, जिस पर उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिलों में संशोधन कर नागरिकों को बिजली की वास्तविक खपत के आधार पर नये बिल जारी किये जाएं।

उन्होने उपस्थित नागरिकों से चर्चा कर उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, गरीबों को मिलने वाली पेंशन वितरण तथा संबल योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाली सहायता के बारे में पूछताछ की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक नागरिक को उसकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

बहुत सी योजनाएं प्रारम्भ की

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये कृत संकल्पित है तथा नागरिकों की सुविधा के लिये सरकार ने बहुत सी योजनाएं प्रारम्भ की है।

ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि के लिये स्वामित्व योजना प्रारम्भ की गई है। इसके अलावा 5 लाख रूपये तक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में कराने की व्यवस्था भी सरकार ने की है। इसी तरह उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिलाने की व्यवस्था भी सरकार ने की है।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में सभी घरों में पाईप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुँचाने की व्यवस्था सरकार ने की है।

16 से 20 अगस्त तक ग्रामसभाओ का होगा आयोजन


Leave a Comment