29 जनवरी का कोरोना हेल्थ बुलेटिन

कोविड सैम्पल जाँच में 93 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शनिवार को कुल 93 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 93 पॉजिटिव मरीज सामने आये है।

उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 29323 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 28123 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 862 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शनिवार को कुल 45 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 467 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 395 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि –

वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।

जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें।

जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।


इन्हे भी पढे – मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास योजना की राशि ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर की

Leave a Comment