आयुष्मान 4.0 विशेष अभियान की शुरुआत
आपके द्वार आयुष्मान : शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान 4.0 विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, इसके अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन जिले में किया जा रहा है। जिला प्रबन्धक लोक सेवा प्रबन्धन श्री नितिन वर्मा ने बताया कि इसके लिये हितग्राही अपना आधार कार्ड और परिवार समग्र आईडी लेकर, निकटतम लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर अथवा जिला अस्पताल में संपर्क कर कार्ड बनवा सकते है।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत केंद्र सरकार ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान (Aapke Dwar Ayushman) चला रही है।
5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क
इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर रोस्टर तैयार कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे है। साथ कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा घर घर जा कर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय कि – आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
क्या है योजना का उद्देश्य
आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उददेश्य गरीब एवं असहाय परिवारो को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है।
सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी.सी. सूची में है, वह सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है।
कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केन्द्र अथवा जिला अस्पताल पहुचें।
क्या है आयुष्मान भारत योजना
केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।
योजना के सभी लाभार्थियों को अस्पताल के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है।
इन्हे पढे – लम्पी स्किन रोग पर नियंत्रण के लिए पशुपालक इन बातों का ध्यान रखे
आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान शुरू