How to hide blue tick in whatsapp | ब्लू टिक छुपाए

WhatsApp Me Blue Tick Hide कैसे करे | How to hide blue tick in whatsapp

How to hide blue tick in whatsapp यह सभी सर्च करते है, कभी न कभी आपको यह जरुरत पढ जाती है की, आप whatsapp पर किसी को रिप्लाई नहीं करना चाहते पर आपको यह पढना भी है की सामने वाले ने आपको क्या मैसेज किया है।

और आप जब मैसेज को पढ लेते है तो वहां पर whatsapp का Blue Tick Show करता है ऐसे में जिसने भी आपको मैसेज सेंड किया है उसे पता लग जाता है की आपने उनका मैसेज पढ लिया है।

Blue Tick का मार्क आपके द्वारा Send किए गए मैसेज की डिलीवरी को दिखता है, कि आपका मैसेज आपने जिस भी व्यक्ति को Send किया है, वह उस तक पहुंचा या नहीं और पंहुचा तो मैसेज अब तक पढ़ा गया हे या नहीं।

यदि आप मैसेज को पड़ना भी चाहते है, और यह भी चाहते है की जिसने मैसेज Send किया है उसे पता भी न चले की अभी हमने मैसेज को पढ़ा है या नहीं तो आपके लिए वॉट्सएप का यह Option बहुत काम में आने वाला है, बस आपको आपके whatsapp में एक छोटी से सेटिंग करनी पड़ेगी।


नीचे दिए गए Step को फॉलो करके Blue Tick छुपा सकते हैं।

WhatsApp–Setting–Account–Privacy–Read Receipt में जाकर Box में Tick लगा होगा उसे आप हटा दे, आपका Last Seen Hide हो जायेगा।

  1. सबसे व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें।
  2. उपर 3 विंदू वाले Manu को क्लिक करें।
  3. सेटिंग को ओपन करें।
  4. Account वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  5. फिर Privacy वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  6. अब आपके लिखा हुआ दिखेगा Read Receipt ओर उसके सामने बॉक्स में टिक लगा हुआ होगा।
  7. उस टिक को आपको हटा देना होगा ओर सेटिंग को सेव कर देना होगा।

अब इस Setting को करने के बाद आप किसी का भी मैसेज पढ़ लेने तब भी उसके पास Blue Tick का मार्क नहीं आएगा।


इसे भी पढ़े :- एक फ़ोन में दो whatsapp कैसे चलाये ?


Leave a Comment