Dual whatsapp एक फ़ोन में दो whatsapp कैसे चलाये ?

Ek Mobile Me 2 Whatsapp Account कैसे चलाये | How to use Dual Whatsapp?

आज कल हर कोई ड्यूल सिम फ़ोन का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में कुछ लोग चाहते है की उनके दोनों नंबर से वह Whatsapp का उपयोग कर सके या फिर आपका कोई बिज़नस या दुकान है और आप उसके लिए चाहते है की पर्सनल नंबर को उपयोग में ना लाते हुए कोई दुसरे नंबर का उपयोग करे तो चलिए जन लेते है की आप Dual Whatsapp कैसे बनाये ओर इसके क्या तरीके है :-

पहला तरीका (Dual Whatsapp)

कुछ मोबाइल कंपनी पहले से ही आपको यह फंक्शन (Dual Whatsapp) मोबाइल के साथ देती है इसके लिए आपको कोई अलग से कोई App को Download करने की जरुरत नहीं होती है ।

इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जा कर Settings को खोलना है उसके बाद आपको नीचे Apps या फिर Application का ऑप्शन मिलेगा उसे आपको खोलना है ।
how to use dual whatsapp
how to use dual whatsapp

2. वहां पर आपको Dual Apps का Option देखने को मिलेगा उसे आपको Select करना होगा ।

how to use dual whatsapp

3. जब आप इसको ओपन करेंगे तो आपको आपके द्वारा मोबाइल में इनस्टॉल किये गए सभी Apps मिलेंगे और उनके सामने एक बटन होगा जिसे की आपको चालू (On) करना होगा बस फिर आपका काम हो जायेगा ।

जिस भी App के सामने आप बटन को चालू करेंगे उसका Dual App बन जायेगा जैसे हमने DualWhatsapp बनाया है ।

how to use dual whatsapp

4. ऐसे ही आपको और भी किसी App जैसे की Facebook, Instagram, Snapchat, Dual Messenger आदि की Dual App बनना है तो आप आसानी से बना सकते है।

दूसरा तरीका

अब दूसरा तरीका उन लोगो के लिए है, जिनके मोबाइल में पहले से Dual App का फंक्शन नहीं दिया गया है। इसके लिए Play Store पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिससे आप अपने मोबाइल में किसी भी App का Clone (ड्यूल App) कर सकते है ।

तो आइये जान लेते है वो कोन से Apps है, जिनकी मदद से हम अपने मोबाइल में किसी भी App को ड्यूल कर सकते है। स्टेप्स को फॉलो करे :-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को खोलना होगा । उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा “Dual Apps“.
how to use dual whatsapp parallel space

2. इसके बाद आपको बहुत सारे Apps दिखाई देंगी तो आपको नीचे दिए गए Apps में से कोई भी Download कर सकते है।

  • Parallel Space
  • Dual Apps
  • Multiple Accounts
  • Clone App

3. इसमें से आप Parallel Space App को डाउनलोड कर ले इनस्टॉल कर ले।

4. इनस्टॉल किये गए App को ओपन करे और Start पर दबाये ।

how to use dual whatsapp parallel space

5. अब आपको उन सभी Apps को Select कर लेना है जिनको आप ड्यूल करना चाहते है।

how to use dual whatsapp parallel space

6. इसके बाद Next करना है और Permissions को Accept करना है।

how to use dual whatsapp parallel space

7. बस अब आपका दूसरा Dual Whatsapp त्यार है, इसमें अपना दूसरा नंबर डाले और Whatsapp चालू कर ले।

how to use dual whatsapp parallel space

इसी प्रकार से और कोई भी App का आप Dual Apps बना सकते है बस आपको Setting में जा कर उस App पर क्लिक करना होगा |


Leave a Comment