मध्य प्रदेश में बनेंगी यह तीन नई तहसील – 3 New Tahsil

श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश में 3 नई तहसीलों के गठन का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत खण्डवा जिले में नवीन तहसील छैगांव माखन, सिंगरौली जिले में नवीन तहसील बरगवां और आगर-मालवा जिले में नवीन तहसील सोयतकला के गठन की स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में पदों की स्वीकृति भी दी गई है, ताकि इन तहसीलों के कुशल संचालन उपलब्ध हो सकें।

कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में ‘कौशल विकास योजना’ को स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में ‘कौशल विकास योजना’ को स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना में कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में स्थापित हो रहे ड्रोन स्कूल में 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, 3 वर्षों में 6 हजार युवाओं को वृहद कृषि यंत्रों को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

इसके लिए 22 करोड़ 73 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, इसका उद्देश्य प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देना है।

श्योपुर जिले की चेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना

मंत्रिपरिषद ने श्योपुर जिले की चेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना के लिए 539 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस परियोजना के तहत 15,300 हेक्टेयर क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से विजयपुर विकासखंड के 16 गांवों में 11,118 हेक्टेयर तथा सबलगढ़ विकासखंड के 16 गांवों में 4,112 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ होगा।

पन्ना में एक नया कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा

पन्ना में एक नया कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। मंत्रि-परिषद ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के तहत पन्ना में नए कृषि महाविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।

इसके लिए, इस कृषि महाविद्यालय के स्थापना के लिए अनावृत्त व्यय 51 करोड़ 90 लाख 35 हजार रुपये और आवृत्त व्यय 31 करोड़ 20 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इसे पढे – जाने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें क्यों होती हैं कैंसिल


Leave a Comment