मुंह के छालो के घरेलु नुस्खे | Mouth Ulcers Remedie

मुंह में छाले (Mouth Ulcers) होना बहुत आम समस्या है, लेकिन ये छोटी सी समस्या भी खाने-पीने व बोलने में बड़ी तकलीफ दे जाती है। मुंह के छालों (Mouth Ulcers) के दर्द से राहत पाने के लिए हम आपको बता रहे हैं, कुछ आसान से घरेलू उपाय –

मुंह में छालों का मुख्य कारण

  • अधिक एसिडिक खाद्य पदार्थों का सेवन करने से मुंह में छाले हो जाते है।
  • शरीर में विटामिन बी और आयरन की मात्रा सामान्य न होने से ।
  • ज्यादा गर्म खाद्य पदार्थ और पेयों आदि का सेवन करने से ।
  • अधिक मसालेदार भोजन करने से आपका पाचन प्रक्रिया बेकार हो जाती है, जिससे मुंह में छाले निकालना बहुत सामान्य बात है ।
  • दांतों की ठीक प्रकार सफाई न करने से भी छाले आ जाते है।
  • एलर्जी करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना करने से भी मुह में छाले आ जाते है।

मुंह के छालो के घरेलु नुस्खे

  1. नीम के पत्ते उबाल लें, इसमें लहसुन के रस की चार-पांच बूंद डालकर इससे गरारे करने चाहिए।
  2. छाछ से गरारे करने पर भी मुंह के छाले ठीक होते हैं।
  3. चमेली और अमरूद के 5 -5 पत्ते लेकर थोड़ी देर तक मुंह में धीरे-धीरे चबाएं, थोड़ी देर बाद पानी बाहर निकाल दें, ऐसा करने से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
  4. मौलसरी के काढ़े में एक चुटकी फुलाई हुई फिटकरी डालकर मिला लें। इस मिश्रण के कुल्ले करने से मुंह के छालों में आराम आता है।
  5. गूलर की छाल में फिटकरी डालकर कुल्ले करने चाहिए।
  6. बबूल की छाल के काढ़े से कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं
  7. मुलहठी के गरारे भी रोग में फायदा पहुंचाते हैं।
  8. मुंह में लौंग का तेल लगाना चाहिए ।
  9. सुहागे को तवे पर फुला कर व पीसकर थोड़े से शहद में मिला लें। इस मिश्रण को छालों पर दिन में तीन-चार बार लगाएं। मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे।
  10. ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन कीजिए, इससे पेट साफ होगा और मुंह के छाले नहीं होंगे।
  11. खाना खाने के बाद गुड का सेवन करें ऐसा करने से छालों में राहत मिलते है।
  12. अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उनका रस चूसना चाहिए।
  13. टमाटर का रस एक गिलास पानी में मिलाकर कुल्ले करने से छाले मिट जाते हैं।
  14. हल्दी को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे अपने छालों पर लगाएं।
  15. सूखा खोपरा खूब चबा-चबाकर खाएं, चबाने के बाद पेस्ट जैसा बनाकर मुंह में ही कुछ देर रखें, फिर पूरा खा ले। ऐसा दिन में तीन-चार बार करें, छाले दो दिन में दूर हो जाएंगे।
  16. छाले होने के लिए शरीर में बढ़ने वाली गर्मी जिम्मेदार होती है। कोशि‍श करें कि शरीर का तापमान नियंत्रित में रहे।

Mouth Ulcers Remedie


Leave a Comment