कृषि मंत्री श्री पटेल ने अबगांवखुर्द में चना उपार्जन केन्द्र का किया शुभारम्भ

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिले के ग्राम अबगांव खुर्द में चना उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होने इस अवसर पर नवनिर्मित वेयरहाउस का फीता काटकर लोकार्पण किया।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने समर्थन मूल्य पर चना बेचने के लिये आने वाले पहले किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उपार्जन कार्य के लिये लगाये गये इलेक्ट्रानिक तौल कांटे का पूजन भी उन्होने किया।

स्थानीय किसानों ने कृषि मंत्री श्री पटेल को फलों से तौल कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत के साथ-साथ  कृषि व सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगुनी करने का संकल्प लिया है।

इसी दिशा में प्रदेश सरकार भी कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में नये-नये निर्णय ले रही है, जिससे फसल की लागत घट रही है और कृषि उत्पादन बढ़ रहा है।

उन्होने कहा कि –

खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को फसल बीमा के तहत बीमा दावा का भुगतान तो किया ही जाता है।

साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत किसानों को राहत राशि का भुगतान भी किया जाता है। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन कर नर्मदापुरम् क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।

इन्हे भी पढे – कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

Leave a Comment

ऐप खोलें