22 जुलाई को ITI हरदा मे होगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला

अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 22 जुलाई

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरदा में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 22 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि इस मेले में वाल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल बस प्लांट बग्गड़ धार, वाल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल भोपाल, बालाजी वेपर्स प्रा. लि., झेडएफ इंडिया प्रा.लि. इन्दौर तथा पेंटागॉन फार्मा इन्दौर सम्मिलित होंगे।

आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए

अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए। मेले में शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, दसवीं, बारहवीं, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त, मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारी तथा स्नातक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है।

10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो

इच्छुक अभ्यर्थी मेला आयोजन के दिन शासकीय आईटीआई हरदा में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि अप्रेन्टिसशिप के लिये भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तो के अनुसार की जाएगी।

इच्छुक आवेदक लिंक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

पढे – बिजली मीटर मे लगेंगे क्यूआर कोड


Leave a Comment

ऐप खोलें