कलाकार सलोनी अग्रवाल | Artist Saloni Agrawal

मेरा नाम सलोनी अग्रवाल है, मेरे पिता का नाम नरेंद्र कुमार अग्रवाल है। में हरदा की निवासी हूँ।

मेरी बचपन से ही पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट में रुचि रही है।

में कई आर्ट करती हूं जैसे कि –

  • Sketching
  • Painting,
  • Bottle Art
  • Rangoli
  • Under Water Rangoli
  • Rangoli on Water Surface
  • Rangoli on Floor
  • Mandala Art
  • Fabric Painting
  • Calligraphy
  • Lamsa Work
  • Rakhi Work
  • Name Plate
  • New Art & Craft Work ,आदि आर्ट मेने बनाये है।

मुझे हमेशा कुछ नया बनाने एवं सिखने की ललक रहती है।

और अभी हाल ही में 10 जनवरी 2021 को बड़े भैया श्री सतीश गुर्जर और हमारी टीम के साथ मैने 10000 स्क्वेयर फ़ीट में अनाज से स्वामी विवेकानंद जी का विशाल चित्र बनाया था, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में शामिल किया गया ।

जैसा कि कहा जाता है,

“एक कलाकार को उसकी कला से जाना जाता है,
वैसे ही में भी अपनी कला से अपनी पहचान बनाना चाहती हूँ”

आप मुझे मेरे Instagram account पर contact एवं follow कर सकते है….
username : @saloni_art_


Leave a Comment

ऐप खोलें