कलेक्टर श्री गर्ग ने सिरकंबा, झाड़पा , मगरदा, जिजगांव व नकवाड़ा का किया दौरा

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को हरदा तहसील के ग्राम सिरकंबा , नकवाड़ा झाड़पा, जिजगांव एवं मगरदा गांव का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पटवारियों व पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के समस्याओं संबंधी आवेदन घर घर जाकर एकत्र करें और उनका निराकरण कर ग्रामीणों की समस्या हल करें ।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन निराकरण के लिए ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़े यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने सभी ग्रामों में पटवारी व पंचायत सचिव से कहा कि –

यदि ग्रामीण का बैंक में खाता नहीं है व आधार पंजीयन नहीं है ,तो स्वयं अपनी गाड़ी पर बिठाकर हितग्राही को ले जाएं और उसका आधार पंजीयन कराएं व बैंक खाता भी खुलवाऐं, ताकि उसे योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे ।

ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही हुआ निराकरण

ग्राम मगरदा में श्रीमती नियामत ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसका व उसके पुत्र शेर अब्बास का नाम रियायती खाद्यान्न मिलने वाली पात्रता पर्ची की सूची में नहीं जुड़ा है इस कारण से उसे सस्ता खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उन्होंने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट को निर्देश दिए, और नियामत एवं अब्बास का नाम मौके पर ही जोड़ा गया।

इसी तरह ग्राम नकवाड़ा मैं गेंदालाल राठौड़ ने कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया कि वह 60 वर्ष का हो चुका है और बहुत गरीब है उसे वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा दी जाए, जिस पर उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए और कुछ ही देर में गेंदालाल की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई।

इसी तरह ग्राम सिरकंबा में रोशनी मालवीय ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि वह विकलांग है उसे छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिस पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उइके ने रोशनी की विकलांग पेंशन के रूप में शिक्षा प्रोत्साहन राशि ₹600 प्रति माह स्वीकृत करने के आदेश जारी किए। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम मगरदा में सुकमा भाई की कल्याणी पेंशन शुरू करने के निर्देश भी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम सिरकम्बा में पंचायत सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा। साथ ही रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के लिए भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उन्होंने दिए।

ग्राम झाड़पा में ग्रामीणों ने जाति प्रमाण पत्र तैयार ना होने तथा नामांतरण व सीमांकन ना होने की शिकायत भी की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने राजस्व निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी भ्रमण के दौरान सभी गांवों में ग्रामीणों को उनके गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी पंचायत सचिव द्वारा दी गई।

इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जननी सुरक्षा योजना प्रसूति सहायता योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया। ग्राम झाड़पा में उद्योग विभाग के प्रबंधक ने प्रधानमंत्री उद्योग क्रांति योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को बताया।

ठेकेदार पर अर्थ दण्ड लगाने के दिये निर्देश

ग्राम मगरदा में ग्रामीणों ने पेयजल योजना चालू ना होने की शिकायत कलेक्टर श्री गर्ग से की, जिस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल पेयजल योजना के संचालन में विलंब करने पर संबंधित ठेकेदार पर अर्थदंड लगाया जाए।

इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पेयजल योजना के लिए सड़क खोद दी गई है जिसका भराव नहीं किया गया है, तब कलेक्टर श्री गर्ग ने इसके लिए भी ठेकेदार पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए।

ग्राम झाड़पा में विनोद, ओम प्रकाश व राजेश ने भी स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत कराने का आवेदन कलेक्टर श्री गर्ग को दिया जिस पर उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर ऋण दिलाने के निर्देश दिए।

ग्राम सिरकम्बा में ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से शिकायत की, कि ग्रामीण क्षेत्र में घरों के विद्युत कनेक्शन कृषि सिंचाई वाले ट्रांसफार्मर से जोड़ दिए गए हैं जिस कारण से घरों की लाइट बार-बार जाती है।

कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत विभाग के उपयंत्री को दोनों लाइनों के ट्रांसफार्मर अलग अलग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने ग्राम सिरकम्बा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपील की कि छोटे बच्चों को मोबाइल ना दें। उन्होंने बालिकाओं की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील भी ग्रामीणों से की । साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नशा ना करें।


इन्हे भी पढे – उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 11 मार्च तक ऑनलाईन जमा कराएं

Leave a Comment

ऐप खोलें