कंप्यूटर विंडोज शॉर्टकट | Computer Window Shortcuts

Windows key

केवल विण्‍डोज की को प्रेस करने के से आपको स्‍टार्ट मेन्‍यू खुल जाता है। 

Windows key + Pause

Pause का बटन Print Scrn और Scroll Lock के बराबर होता है, इसको  Windows Key के दबाने पर आपके कम्‍प्‍यूटर की System Properties ओपन हो जाती है। 

Windows key + M

मिनीमाइस करने के लिये अगर आप माउस का यूज करते हैं तो एक बार इस कमाण्‍ड को यूज करके देखिये यह बहुत कारगर है। यह आपके सभी एक्टिव विण्‍डोज को मिनीमाइज कर देती है। 

Windows key + Shift+M

Minimized windows को Restore करने के लिये आप इस कमाण्‍ड का यूज कीजिये आप माउस का यूज भूल जायेगें। 

Windows key + Up Arrow

ओपन सभी एप्‍लीकेशन को मैक्‍समाइज करने के लिये आप इस कमाण्‍ड का प्रयोग करें। 

Windows key + E

जी हॉ माय कम्‍प्‍यूटर जिसका प्रयोग आप अधिकतर करते है, अपने म्‍यूजिक, फोटो और वीडियो फाइल्‍स को खोलने के लिये, Windows Key के साथ केवल E प्रेस करने से My Computer ओपन हो जाता है। 

Windows key + F

जैसे फाइल में कुछ खोजने के लिये आप Ctrl+F का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार अगर कम्‍प्‍यूटर में कुछ खोजना हो तो आप Windows Key के साथ F का प्रयोग कीजिये, विण्‍डोज 7 का सर्च बहुत ही पावरफुल है। 

Windows key + L

सिर्फ एक बटन में कम्‍प्‍यूटर की कीजिये लॉक या यूजर को कीजिये स्‍विच, यह बहुत ही जबरदस्‍त कमाण्‍ड है, Windows Key  के साथ केवल L प्रेस कीजिये। यह कमाण्‍ड तक ज्‍यादा यूजफुल है जब आपके कम्‍प्‍यूटर में एक से अधिक यूजर हैं और आप उन पर पासवर्ड प्रयोग करते हैंं। 

Windows key + R

Run dialog box को ओपन करने के लिये यह कमाण्‍ड प्रयोग में लाईये, नहीं तो Run dialog box को ओपन करने के लिये यह स्‍टैप फॉलो कीजिये – Start – All Programs – Accessories – Run. 

Windows key + Number

यह कमाण्‍ड भी बडी मजेदार है, आपने विण्‍डोज 7 के टास्‍कबार में कुछ प्रोग्राम और एप्‍लीकेशन को अपनी सुविधा अनुसार जरूर पिन कर रखा होगा, लेकिन आप उनको माउस से डबल क्लिक करने ओपन करते हैं, अब नहीं केवल Windows Key के साथ कोई भी नम्‍बर-की प्रेस कीजिये लेकिन जो आपके टाइपिंग कीपैड के ऊपर हैं, वह वाली, ना कि न्‍यूमैरिल की-पैड वाली, इससे आपके टास्‍कबार में जो प्रोग्राम जिस नम्‍बर पर पिन होगा, वह वाली नम्‍बर प्रेस करने पर ओपन हो जायेगा। 


Leave a Comment

ऐप खोलें