जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

हरदा जिले के चारूवा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टी में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। सत्र 2022-23 में कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।

आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति के एडमिशन पोर्टल www.navodaya.gov.in पर 30 नवम्बर 2021 तक ऑनलाईन भरे जा सकते हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी को एक प्रमाणपत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर अपलोड करना होगा।

प्राचार्य श्री जे. लाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थियों को सत्र 2022-23 के दौरान जिले के किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वी अध्ययनरत छात्र-छात्रा होना तथा आयु सीमा का जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के दौरान का होना जरूरी है।

अभ्यर्थी कक्षा तीसरी एवं चौथी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।


इन्हे भी पढे – अब डायवर्सन करायें ऑनलाईन, शुल्क का भुगतान भी होगा ऑनलाइन

पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियाँ जल्द पूरी करें


Leave a Comment