Neemuch Painter Rahul Dev Lohar Made a Beautiful Portrait of Minister Patel
नीमच के चित्रकार राहुल देव लोहार ने मंत्री श्री कमल जी पटेल एवं उनकी श्रीमती जी की बहुत ही सुंदर पेंटिंग को बनाया गया ओर जन्मदिन के अवसर पर मंत्री जी को पेंटिंग भेट की गई।
स्वंय मन्त्री जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर उनके निज निवास हरदा मध्यप्रदेश में पेंटिंग का अवलोकन किया एवं कलाकार राहुल देव लोहार की प्रशंसा की साथ ही इस अवसर पर नीमच से अनिल जी जाट उपस्थित रहे।
राहुल ने बताया की ये पैंटिंग 3 फिट बाय 4 फिट केनवास पर हाथ से बनाई गई हैं उन्हे इस पैंटिंग को बनाने में 15 दिन का समय लगा, इस पेंटिंग को उन्होंने बहुत ही आराम से और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर बनाया है, फोटो को ध्यान से देखने से पता चलता है कि पेंटिंग के पीछे मां नर्मदा को भी दिखाया गया है।
फोटो के नीचे जैसे कि मंत्री कमल पटेल मां नर्मदा के लिए कहते हैं “नर्मदे हर जिंदगी भर” उसे भी फोटो के नीचे राहुल ने लिखा है राहुल के द्वारा बनाया गया माननीय मंत्री कमल जी पटेल का यह हंसमुख चित्र वाकई बहुत ही सुंदर है, इसके लिए मंत्री जी ने कलाकार राहुल की बहुत ही प्रशंसा की ।
आपको बता दें कि मंत्री जी की यह फोटो अनिल जाट नीमच के द्वारा मंत्री जी तक पहुंचाई गई राहुल तो मंत्री जी से नहीं मिल पाए लेकिन राहुल की यह फोटो मंत्री जी तक पहुंच गई है। अनिल जाट के द्वारा मंत्री जी को राहुल देव लोहार के बारे में बताया गया जिस पर मंत्री जी ने राहुल देव लोहार की काफी प्रशंसा की ।