मेरा नाम राधिका रायखेरे है मेरे पिताजी का नाम श्रीमान रामचंद्र रायखेरे हैं
मैं एक आर्टिस्ट के साथ साथ लेखिका भी हूं और मेरा मानना है कि –
कला केवल यथार्थ की नकल का नाम नहीं है कला दिखती तो यथार्थ है
पर यथार्थ होती नहीं है
उसकी खूबी यही है की
यथार्थ मालूम हो ।
इसी प्रकार मैं अपने आर्टवर्क के माध्यम से अपने आत्मविश्वास व एक नई पहचान को बनाए रखने की कोशिश करती हूं
अभी तक मैंने दो पोट्रेट-पहला भगवान शंकर जी का जो महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर गिट्टी से बनाया गया था । तथा दूसरा जिसे रामनवमी पर एलुमिनियम के पाउडर से बनाकर भगवान राम के तेजस्वी स्वरूप को आकार दिया था
- अगर आप किसी भी साइज व किसी भी मटेरियल का पोट्रेट बनवाना चाहते हैं तो आप मुझसे मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट@miss.writer16 पर मुझसे बातचीत कर सकते हैं।