हर घर तिरंगा अभियान पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं बाइक रैली सम्पन्न

हरदा – शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए, इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिसमें उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा, थाना प्रभारी श्री राकेश गौर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं लगभग 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत बाइक रैली आयोजित की गई। यह बाइक रैली कंट्रोल रूम हरदा से प्रारंभ होकर –

नारायण टॉकीज, अन्नापुरा मस्जिद, प्रताप टाकीज, अंबेडकर चौराहा, भ्रमण करते हुए वापस कोतवाली थाना आकर समाप्त हुई।

बाइक रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया सहित थाना कोतवाली के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

पढे – ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन शुभारम्भ किया गया

स्त्रोत – जनसम्पर्क हरदा


ऐप खोलें