ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन शुभारम्भ किया गया

उपार्जन शुभारम्भ किया गया

हरदा प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित शासकीय गोदाम में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल उपार्जन कार्य का शुभारंभ किया।

कौन कौन हुआ शामिल

इस अवसर पर नगर पालिका हरदा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत व मण्डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश में मूंग का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश राज्य में ही होता है और प्रदेश में सर्वाधिक मूंग उत्पादन वाले जिलों में हरदा जिला भी शामिल है।

उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रति हेक्टेयर उत्पादन मध्यप्रदेश में सबसे अधिक हरदा जिले में ही होता है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जिले का प्रति हेक्टेयर उत्पादन 15.90 क्विंटल है।

स्त्रोत – जनसम्पर्क हरदा


Leave a Comment

ऐप खोलें