हरदा को देश का नंबर 1 जिला बनाएंगे – कृषि मंत्री कमल पटेल

हिंदू नववर्ष गुड़ीपड़वा के अवसर पर  शनिवार 2 अप्रेल को हरदा नगर का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। शनिवार सुबह हरदा जिले में स्थित बाबा भीलट देव की जन्मभूमि रोलगांव  ने प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल  ने परंपरानुसार मंदिर पर निशान चढ़ाया।

इस दौरान हजारों लोगों का प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने गांव के विशाल प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में कमल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप पटेल भी मौजूद थे।       

             गौरव दिवस पर शनिवार शाम को हरदा के नेहरू स्टेडियम में देश की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने माता के भजनों और देशभक्ति के गीतों पर भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि ष्हरदाश्श् हिंदुस्तान का हृदय है।

इसलिए मेरा सपना है कि देश का हृदय हरदा सब के सहयोग से हर क्षेत्र में हिंदुस्तान का नंबर एक जिला बने। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हरदा शहर, हरदा जिले का गौरव दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि –

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेरणा दी कि जिस प्रकार हम अपना जन्मदिन मनाते हैं। उसी प्रकार अपने गांव अपने शहर अपने जिले के साथ प्रदेश का और राष्ट्र का। राष्ट्र का तो आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है ।

जिसे हम सब अमृतोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इसी से अमृत निकला कि हम सब अपने शहर का जन्मदिन मनाएं।  हम सब ने मिलकर हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के दिन हर साल हरदा का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो अब चिरकाल तक चलता रहेगा।

गौरव दिवस पर जिले की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

गौरव दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हरदा का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री नमन उपाध्याय विदेश सेवा, श्री मयंक गुर्जर आईपीएस, कबड्डी के क्षेत्र में हरदा के द्रोणाचार्य श्री शिवराज सिंह वर्मा, कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय अंपायर श्री जगदीश शर्मा, कला के क्षेत्र में श्री सतीश गुर्जर, अंर्तराष्ट्रीय एथलीट श्री जगराम जाट, शिक्षा के क्षेत्र में अनुज जैन तथा चौथी कक्षा में केमेस्ट्री के 500 सूत्र एवम 50 आवर्त सारणी के तत्वों का ज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मैडल माही जोशी को सम्मानित किया गया।


Leave a Comment

ऐप खोलें