कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरूवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि –
उचित मूल्य की दुकानों से हितग्राहियों को खाद्यान्न समय पर मिल रहा है कि नहीं, इसके लिये गाँव की उचित मूल्य की दुकान की मॉनिटरिंग गाँव के कोटवार के माध्यम से करवाई जाये।
कोटवार से खाद्यान्न वितरण का सत्यापन भी कराया जाएगा।
उन्होने कहा कि – इस कार्य में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति में शामिल किये जा सकते है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाए कि दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी केमरे चालू स्थिति में रहें ताकि बाजारों में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण में आसानी हो तथा अपराधी की पहचान आसानी से की जा सके।
उन्होने सभी थाना प्रभारियों व राजस्व अधिकारियों से कहा कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति महिला सुरक्षा तथा महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिये उल्लेखनीय कार्य करता है तो उसकी जानकारी दें ताकि उस व्यक्ति को ‘‘असली हीरो सम्मान’’ दिलाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की एक-एक आंगनवाड़ी को गोद लें।