अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी प्रकरणों की समीक्षा

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्रचलित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान व जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री सी.पी. सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में जिला संयोजक श्री सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित 19 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को 22.65 लाख रूपये की राशि राहत के रूप में संबंधित के खाते में जमा करा दी गई है। उन्होने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामले में 8 प्रकरणों में 14.95 लाख रूपये राहत राशि के पीड़ित परिवार को भुगतान किया जाना है, इसके लिये शासन से आवंटन की मांग की गई है।


तीन उपयंत्रियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी

हरदा 26 अप्रैल 2022 कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नियुक्त तीन उपयंत्रियों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही इन उपयंत्रियों द्वारा मनरेगा के कार्यों में रुचि ना लेने तथा अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर की गई है।

जिन उपयंत्रियों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं, उनमें श्री गौरव दुबे, श्री विवेक भारद्वाज तथा श्री योगेश गुर्जर शामिल हैं।

इन्हे भी पढे – कृषि मंत्री श्री पटेल ने 8.78 करोड़ रुपए लागत की सड़क के निर्माण कार्य


Leave a Comment

ऐप खोलें