टिमरनी में महिलाएं सीख रहे हैं बांस के आइटम तैयार करना

टिमरनी के बंसी एंपोरियम में स्व सहायता समूह की 20 महिलाओं को बांस के उपयोगी आइटम तैयार करने का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वन मंडल अधिकारी श्री नरेश दौहरे ने बताया कि टिमरनी के बंसी एंपोरियम में बांस के आकर्षक आइटम जैसे फोटो फ्रेम, बाँस की डलिया, दीवार घड़ी, लैंप व स्टूल तैयार करना इन महिलाओं को सिखाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि –

हरदा जिले में ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ के तहत बांस उत्पाद को चुना गया है। उन्होंने बताया कि चयनित कुल 20 प्रशिक्षणार्थियों में तीनों ब्लॉक हरदा, टिमरनी व खिरकिया की महिलाओं को शामिल किया गया है।

ये महिलाएं प्रशिक्षण लेकर, बांस के उत्पाद तैयार करेंगी और उन्हें बेचकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

अंकुर अभियान के तहत होमगार्ड कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

अंकुर अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड जिला हरदा में होमगार्ड के अधिकारी, कर्मचारियों, जवानों व महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा एनसीसी व एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण के अंतर्गत 100 से अधिक पौधे लगाए गए।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड हरदा श्री मयंक कुमार जैन, कंपनी कमांडर श्री बी.एस. ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना श्री जगदीश गौर, कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र शुक्ला, डॉ दिलीप लकी, सुश्री कंचना चौहान तथा शासकीय आदर्श कॉलेज हरदा से कविता जैन, ऋषिका डोंगरे, डॉ अनिता बिरला, डॉ संतोष राठौर, डॉ हमना परवीन आदि उपस्थित रहे।


Leave a Comment