शनिवार 16 जुलाई को हरदा एवं खिरकीय मंडी बंद

मंडी अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया है, कि – केन्द्र सरकार द्वारा छोटे – छोटे एवं पैकड फूड एवं बगैर ब्रांडेड पर जीएसटी लागू किया गया है। जिसके विरोध में म॰ प्र॰ महासंघ एवं भारत व्यापार उद्योग संघ द्वारा दिनांक 16.07.2022 दिन शनिवार को संपूर्ण भारत बंद का आव्हान किया गया है।

अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी दिनांक 16.07.22 को मंडी प्रांगण में घोष विकय में शामिल नहीं हो पायेंगे।

शनिवार को मंडी बंद रहेगी

मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.07.2022 दिन शनिवार को मंडी बंद के दौरान कृषक बंधु अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावें ।

इन्हे पढे – ग्राम सोडलपुर से बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया

harda

शनिवार को खिरकीय मंडी बंद

अनाज व्यापारी एसोसियेशन कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया है, केन्द्र सरकार द्वारा छोटे – छोटे एवं पैकड फूड एवं बगैर ब्रांडेड पर जीएसटी लागू किया गया है। जिसके विरोध में म ० प्र ० महासंघ एवं भारत व्यापार उद्योग संघ द्वारा दिनांक 16.07.2022 दिन शनिवार को संपूर्ण भारत बंद का आव्हान किया गया है।

अनाज व्यापारी एसोसियेशन कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया द्वारा दिनांक 16/07/2022 दिन शनिवार को मंडी प्रांगण में घोष विक्रय में शामिल नहीं हो पायेगें।

मंडी सचिव दीपक चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि दिनांक 16/07/2022 दिन शनिवार को मंडी बंद के दौरान कृषक बंधु अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु नही लावें ।

किसानों से अनुरोध है कि – असुविधा से बचने के लिए कृषक भाई उक्त दिवस में अपनी उपज विक्रस हेतु न लावें ।

khirkiya

इसे पढे – 1 जुलाई से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किया गया

Leave a Comment