ग्राम सोडलपुर से बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया

ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया

हरदा 13 जुलाई 2022 – रहटगांव तहसील के ग्राम सोडलपुर में हंसावती नदी में अचानक तेज बारिश के बाद जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर रात्रि 2 बजे जिला मुख्यालय से एसडीईआरफ़ की टीम पहुंची व रहटगांव से होमगार्ड की टीम भी पहुंची।

200 से अधिक लोगो को सुरक्षित स्थान पहुँचाया

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक कुमार जैन ने बताया कि दोनों टीमों ने ग्राम सोडलपुर में 200 से अधिक महिला, बच्चे एवं बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इस दौरान कंपनी कमांडर भूपेंद्र ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत व अन्य अधिकारियों ने मॉनिटरिंग की।

हरदा में 55.9, टिमरनी में 195.6 व खिरकिया में 40.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

जिले में गत चौबीस घंटों में 97.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 55.9 मि.मी., टिमरनी में 195.6 मि.मी., खिरकिया में 40.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 607.3 मि.मी., टिमरनी में 770.2 मि.मी., खिरकिया में 362 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 579.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 13 जुलाई तक 217.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 13 जुलाई तक हरदा तहसील में 296.6 मि.मी., टिमरनी में 260.1 मि.मी., खिरकिया में 96.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।


Leave a Comment

ऐप खोलें