मोबाइल के रोचक तथ्य | Mobile Amazing Facts

मोबाइल फ़ोन के रोचक तथ्य|Mobile Amazing Facts In Hindi

Mobile Amazing Facts की हम बात करे तो मोबाइल एक ऐसी चीज है, जिसने इन्सान के जीने का अंदाज ही बदल दिया है, वैज्ञानिक Graham Bell ने टेलीफोन का अविष्‍कार किया और समय के साथ वही टेलीफोन चलता-फिरता Mobile Phone हो गया है।

Mobile Phone को कई नामों से जाना जाता है, जैसे- सेलफोन, हैंडफोन, सेलुलर फोन,सेल, वायरलेस फोन, सेलुलर टेलीफोन, मोबाइल टेलीफोन या सेल टेलीफोन आदि। आज के ज़माने में मोबाइल फ़ोन जैसे की व्यक्ति का अभिन्न अंग बन गया है, आज के युग में आप अपना अधिक समय मोबाइल फ़ोन के साथ ही बिताते हैं। ज्यादातर लोगो का दिन मोबाइल फ़ोन से ही शुरू होता है और मोबाइल फ़ोन पे ही खत्म तो आज हम जानेंगे Intresting Facts (Mobile Amazing Facts) मोबाइल के बारे में ।

इसे भी पढ़े :- कंप्यूटर के रोचक तथ्य | Computer Amazing Facts

Mobile Amazing Facts

  • दुनिया के 70% Mobile Phones China में बनाया जाता है।
  • आदमी एक दिन में औसतन 100 से ज्यादा बार Mobile Phone Unlock करता है।
  • दुनिया में 49 प्रतिशत लोग अपना मोबाइल गेम्स (Games) खेलने के लिए इस्तेमाल करते है और 30 प्रतिशत लोग Social नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल करते जाते हैं।
  • सबसे पहला मोबाइल (world first) 1983 में फोन अमेरिका में करीब 4000 डॉलर में बेचा गया था जो आज करीब 2 लाख रुपये के बराबर है और उस मोबाइल फ़ोन का वजन 1 किलो 1100 ग्राम का था।
  • 99% Mobile malware(गोपनीय जानकारियों को चुराने वाला सॉफ्टवेयर्स) Android User को traget करता है! यानि आप Android phone use करते है, तो आपको इसकी सिक्योरिटी के प्रति भी जागृत रहना चाहिए।
  • यदि पूरी दुनिया के मोबाइल चार्जर एक दिन के लिए इस्तेमाल न किये जाये, तो 28000 घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त बिजली बच सकती है! लगभग 14 करोड़ सेलफोन इस वर्ष खत्म हो जाएंगे यानी हर 1 सेकंड में 4 से 5 फोन! और इन फोनों को रीसाइक्लिंग करने से 272000 घरों में प्रकाश डाला जा सकता है।
  • Nokia-1100 mobile phone दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन (250,000000,) रहा है! यह आज तक का रिकॉर्ड है।
  • 2011 से 250 लोगों की मृत्यु सेल्फी लेने की वजह से हुई थी! सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुईं है इसके बाद रूस, अमेरिका और पाकिस्तान में, उनमें से 70 प्रतिशत पुरुष थे जो 30 साल से कम उम्र के थे।
  • शोधकर्ताओं का कहना है कि ज्यादातर लोगो के मोबाइल फ़ोन पे शौचालय हैंडल की तुलना में 18 गुना से अधिक बैक्टीरिया होते है! ब्रिटेन में हर साल 100000 मोबाइल फोन शौचालय गिर जाते है।
  • क्रैडल फंड के सीईओ की मृत्यु अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते समय विस्फोट होने के कारण हुई थी।

Intresting Facts

  • रेडिएशन, विकिरण या वायरलेस सिग्नल आसानी से हमारे शरीर और दिमाग के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं इससे छोटे बच्चों को गंभीर नुकसान हो सकता है! स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग के साथ किशोर अपनी मेमोरी प्रदर्शन खो रहे हैं।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में औसतन लोग हर 18 महीने में एक नया सेल फोन खरीदते हैं! यूरोप में यह 15 महीने है जबकि जापान में हर 9 महीने में एक नया खरीदते है और यह ये स्मार्टफोन के बड़े बाजार हैं।
  • केवल अमेरिका में 1.4 करोड़ स्मार्टफोन बिना किसी काम के छोड़ दिए जाते हैं या फेंक दिए जाते है! एक सेल फोन 151000 लीटर पानी को प्रदूषित कर सकता है।
  • मोबाइल फ़ोन यानि स्मार्टफ़ोन से 1.6 करोड़ से अधिक ड्राइविंग दुर्घटनाएं,3 लाख चोट और एक दिन में 11 किशोरों की मौत होती है।
  • जापान में 90% लोग वाटरप्रूफ mobile phone का इस्तेमाल करते है।
  • 2012 में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी APPLE ने 1 सेकंड में 4 Mobile यानि प्रतिदिन 3,45,000 mobile बेचे थे।
  • एक दिन में औसतन एक आदमी 100 से ज्यादा बार Mobile Phone Unlock करता है।
  • दुनिया का सबसे महंगा फोन स्‍टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है जिसकी कीमत 7,850,000 डॉलर है। इस फोन में 100 कैरेट के 500 डायमंड लगे हुए हैं। फोन का बैक कवर में रोज गोल्‍ड का बना हुआ है जबकि एप्‍पल को लोगों 53 डायमंड का बना हुआ है।
  • सोनिम एक्‍सपी 3300 (XP3300) फोर्स दुनिया का सबसे मजबूत स्‍मार्टफोन है जिसका नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड में भी दर्ज है। इस फोन को 84 फीट की ऊंचाई से फेकने के बाद भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा पानी के अंदर 2 मीटर तक फोन को रखने पर भी इसमें कोई खराबी नहीं आई।
  • सीमेंस ने एसएल 45 (SL45) नाम से दुनिया का पहला म्‍यूजिक फोन लांच किया था। जिसमें एक्‍पेंडेबल मैमोरी के साथ एमपी 3 प्‍लेयर और हेडफोन सपोर्ट भी था।
  • मोबाइल से मैसेज करने के मामले में पूरी दुनिया में फिलीपीन सबसे आगे हैं यहां पर रोज 1.4 बिलियन टेक्‍ट मैसेज भेजे जाते हैं पहले यहां पर मोबाइल से मैसेज करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था लेकिन अब इसके लिए नाम मात्र का चार्ज देना पड़ता है।
  • 1985 में 45 साल के रीसर्चर फ्रॉयडल्‍म हिलब्रांड ने 160 कैरेक्‍टर मैसेज का कांसेप्‍ट निकाला था। उन्‍होंने देखों कि टाइपराइटर में ज्‍यादातर मैसेज 160 कैरेक्‍टर के थे। जबकि सबसे पहले मोबाइल में मैसेज करेक्‍टर लिमिट 128 कैरेक्‍टर थी।
  • जेम्‍स बांड ने अपनी मूवी में सबसे पहला फोन सोनी एरिक्‍सन JB988 प्रयोग किया था। जेम्‍स बांड अपने इस फोन से न केवल कॉल कर सकता था बल्‍कि इसमें कई एक्‍ट्रा फीचर भी थे। जैसे फिंगरप्रिंट लेना, रिमोट कंट्रोल का काम करना
  • मोबाइल फ़ोन के द्वारा सबसे पहली कॉल मार्टिन कूपर के द्वारा 3 अप्रैल 1973 में की गई थी। ये मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।

Mobile Amazing Facts


Leave a Comment

ऐप खोलें