बेरोजगारों के लिये टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव 28 अप्रैल को

हरदा 26 अप्रैल 2022/ टाटा मोटर्स लिमिटेड साणंद, अहमदाबाद गुजरात द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 अप्रैल गुरूवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष के आई.टी.आई उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकते है।

आवेदक अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज 2 फोटो कॉपी सेट के साथ परिचय पत्र एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो।

कम्पनी का वेतनमान 12100 रूपये है। कम्पनी द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से आवेदकों का चयन किया जावेगा। इसके लिये केवल वे ही युवा आवेदन करें, जिन्होने 2 साल का फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेन्ट मेकेनिकल एवं वायर मेन ट्रेड का कोर्स कर रखा है।

tata-motors-campus-drive-harda

निर्माण श्रमिकों के बच्चों को विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की आश्रित संतानों के विदेश में शैक्षणिक संस्थान में स्नातकोत्तर या शोध उपाधि के लिये निःशुल्क शिक्षा योजना 2019 के तहत मदद दी जाती है।

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि विदेश स्थित संस्थान में अध्ययन के लिये शैक्षणिक शुल्क अधिकतम 40 हजार यू.एस. डॉलर वार्षिक निर्वाह भत्ता अधिकतम 10 हजार यू.एस. डॉलर यात्रा किराया वीजा शुल्क व प्रिमियम राशि प्रदाय की जाएगी।

इसके लिये पदाभिहित अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल है। अधिक जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 35 में श्रम पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

इन्हे भी पढे – अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी प्रकरणों की समीक्षा
कृषि मंत्री श्री पटेल ने 8.78 करोड़ रुपए लागत की सड़क के निर्माण कार्य

सोर्स – जनसम्पर्क हरदा


Leave a Comment

ऐप खोलें